Diary / Calendar Diary/Calendar

Photo Gallery

डॉक्टर्स डे पर नई परंपराओं का शुभारंभ....

डॉक्टर्स डे का आयोजन  गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 1 जुलाई को बहुत ही खूबसूरत तरीके से कराया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टरों के दिन के महत्व और उत्पत्ति पर एक संक्षिप्त और मधुर परिचय से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना हुई। गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान करने के बाद, स्वागत भाषण डॉ. कविता कुमार द्वारा दिया गया। गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन, डॉ. कविता एन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया । उन्होंने कक्षाओं से पहले हर सुबह एक प्रार्थना कहने की नई पहल की शुरुआत की। यह परंपरा सभी छात्रों में सकारात्मक दृष्टिकोण लाएगी और उन्हें समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेगी । यह कार्यक्रम   डॉ कविता  एन सिंह,  डॉ रीनी मलिक, डॉ कविता कुमार एवं डॉ तृप्ति सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रमुग्ध कर देने वाले शास्त्रीय नृत्य से हुई, जिसके  बाद एक नाटक प्रस्तुत किया गया जो डॉक्टर के महत्व को दर्शाता था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे, जिन्हें गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर्स वॉक जहा सभी डॉक्टरों द्वारा रैंप वॉक और ' द हीलिंग आर्क ' नामक एक लघु फिल्म के साथ हुआ।  समस्त कार्यक्रम का आयोजन कला एव संस्कृति विभाग संयोजक डॉ श्रीया प्रजापत , सह संयोजक डॉ प्रत्यूष जैन एवं डॉ सारांश गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। यह कार्यक्रम वास्तव में भव्य था और इसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।